जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार सुबह शहर से अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जत्थे में शामिल 3,300 लोग भगवती नगर यात्री निवास से 159 सुरक्षा वाहनों से रवाना हुए. यह जत्था कश्मीर घाटी के बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ है. इस दौरान भगवती नगर पूरी तरह भोले के रंग में रंगा गया.
कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ तीर्थयात्रियों के काफिले रवाना किया गया. वीरवार को श्रद्धालुओं का यह जत्था जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर पहुंच गया था. पहली बार अमरनाथ यात्रियों को भूस्खलन वाली जगहों से गुजरते वक्त पत्थरों से बचने के लिए हेलमेट दिए जा रहे हैं. श्रद्धालु शनिवार को पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से पवित्र गुफा की ओर बढ़ेंगे. बालटाल रूट से जाने वाला जत्था शनिवार को ही हिमलिंग के दर्शन करके लौट आएगा.
Post a Comment