पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक (12वीं) बोर्ड परीक्षा के परिणाम अगले हफ्ते जारी होंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सोमवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अगले हफ्ते 24 मई को माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया है कि परिणाम घोषित होने के बाद उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि 14 से 27 मार्च के बीच राज्य में उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं हुई थीं. छह लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पहले ही बताया गया था कि मई महीने के अंत में अथवा जून के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उसी के मुताबिक 24 मई को परिणाम घोषित किए जाने हैं. उसके पहले 19 मई को माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होंगे.
Post a Comment