पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक के परिणाम घोषित, 89.25 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण


पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम बुधवार दोपहर घोषित कर दिए गए. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि इस बार करीब आठ 52 हजार 444 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, उनमें से 89.25 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के शुभ्रांशु सरकार ने पूरे राज्य में टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 496 नंबर हासिल किया है.

टॉप टेन में 87 छात्र-छात्राएं हैं। पिछले साल टॉप टेन में 272 छात्र-छात्राएं थे. सबसे अधिक पूर्व मेदिनीपुर के छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 11 जिलों में पास होने वालों का प्रतिशत 90 फीसदी से ज्यादा है. अकेले हुगली जिले से टॉप टेन में 18 छात्र-छात्राएं हैं. बताया गया है कि छात्रों की संख्या में छात्राओं की संख्या 1.27 लाख अधिक है. परीक्षा के 57 दिनों के बाद परिणाम घोषित किए गए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post