रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल वे विश्व के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी एक टीम के लिए 250 या इससे ज्यादा मैच खेले हों. उन्होंने आईपीएल की फ्रेंचाइज़ टीम आरसीबी के लिए 250 मैच खेले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 2023 के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया है.
मौजूदा आईपीएल सीज़न में विराट कोहली ने 12 मैचों में से 6 अर्धशतक लगाए हैं और कुल 438 बनाए हैं. विराट कोहली के लिए शुरूआती कुछ मैच इस आईपीएल सीज़न में शानदार रहे. 3 मैचों में विराट ने कप्तानी भी की. कप्तान के तौर पर भी वे शानदार नज़र आए. विराट कोहली की अगर बात करें तो वे आईपीएल के पहले सीज़न से ही आरसीबी टीम का हिस्सा हैं.
इससे पहले उन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3000 रन बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया था. दरअसल विराट टी20 क्रिकेट में किसी एक ही वेन्यू पर 3000 या इससे ज़्यादा वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने थे. इसी बीच उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Post a Comment