भारत दौरे से लौटे नेपाल के पूर्व नरेश, नेपाल की संसद में उठे सवाल


नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह अपनी भारत यात्रा से वापस आ गए हैं. सोमवार को शाह अपने परिवार के साथ सड़क मार्ग से नेपालगंज लौटे. अपनी भारत यात्रा के दौरान पूर्व नरेश शाह ने 10 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने 14 मई को अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण किया.

पूर्व नरेश ने छह मई को रुपइडिया सीमा से भारत में प्रवेश किया था. अपनी 10 दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठकें भी कीं. इसे लेकर नेपाल की संसद में सवाल उठाया गया है. सोमवार को सीपीएन (यूएमएल) सांसद रघुजी पंत ने भारत में पूर्व नरेश के स्वागत को भारत की प्रेशर डिप्लोमेसी करार दिया.

मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी 2014 में काठमांडू आए थे और नेपाल को राजशाही वाला हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत जताई थी. अब पूर्व नरेश की योगी से मुलाकात के बाद नेपाल के नेता बौखला गए हैं. नेपाल में पूर्व नरेश शाह की राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. 

Post a Comment

Previous Post Next Post