कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक डाले गए 65.69% वोट


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया अब संपन्न हो चुकी है. बुधवार सुबह प्रशासन और चुनाव आयोग की निगरानी में करीब सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे संपन्न हुआ. एएनआई के अनुसार राज्य में शाम पांच बजे तक कुल 65.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अमूल्य मत का इस्तेमाल किया और पार्टी व समस्त प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया. बता दें कि चुनाव के परिणाम 13 मई को मतगणना के उपरांत सामने आएंगे.

यहां सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों दलों के नता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, जेडीएस अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक में एक बार फिर किंगमेकर बनकर उभरेगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज्य में जारी मतदान के दौरान कम से कम तीन जगहों से हिंसक घटनाओं की सूचना मिली है.

Post a Comment

Previous Post Next Post