बांग्लादेश जा रही बंधन एक्सप्रेस से 68.45 लाख के प्रतिबंधित सामान बरामद


भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली बंधन एक्सप्रेस से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने 68.45 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कॉस्मेटिक, दवाइयां, तंबाकू और अन्य घरेलू सामान बरामद किये हैं.

सोमवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी पेट्रापोल पर तैनात 145वीं बटालियन के बीएसएफ जवानों को खुफिया सूचना मिली थी कि बांग्लादेश जाने वाली बंधन एक्सप्रेस में भारी मात्रा में गैरकानूनी तरीके से कॉस्मेटिक सामान, दवाइयां, घरेलू सामान और अन्य प्रतिबंधित चीजें भेजी जा रही हैं. इसके तुरंत बाद टीम गठित की गई और ट्रेन को पेट्रापोल में रोक लिया गया.

कोलकाता के चित्तपुर स्टेशन से चल कर यह ट्रेन पेट्रापोल होते हुए बांग्लादेश के खुलना तक जाती है. यहां खोजी कुत्तों और हैंडलर की मदद से ट्रेन के कंपार्टमेंट की सघन तलाशी ली गई जहां से भारी मात्रा में तंबाकू, दवाइयां और अन्य घरेलू सामान के साथ ही प्रतिबंधित कॉस्मेटिक्स और कपड़े भी बरामद किए गए. इसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पेट्रापोल कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. इसे किसने ट्रेन में रखा और किसके पास भेजा जा रहा था, इसकी जांच शुरू की गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post