कोलकाता : राजभवन के पास डलहौसी में लगी भयावह आग, धुआं देख बाहर निकले राज्यपाल


युवा शक्ति न्यूज 

महानगर कोलकाता में राजभवन के पास डलहौसी में एक बहुमंजिली इमारत में भयावह आग लग गई. धुएं का गुब्बार राजभवन के अंदर भी पहुंच गया जिसकी वजह से राज्यपाल निकल कर सड़क पर आ गए. राजभवन के पास मौजूद बीबीडी बाग के पास जो टेलीफोन एक्सचेंज है उसके पीछे की बहुमंजिली इमारत में आग लगी है. इसमें एक नेशनल बैंक है.

स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इसी बैंक के कैंटीन में विस्फोट की आवाज हुई थी जिसके बाद आग लगी. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग को काबू करने की कोशिश हो रही है. धुएं गुब्बार जब राजभवन के अंदर पहुंचा तो राज्यपाल राजभवन से बाहर आ गए. उनके कपड़े देखकर समझा जा सकता था कि वह घर में पहने जाने वाले कपड़े ही पहन कर बाहर निकल आए थे. उन्होंने अग्निशमन विभाग के डीजी से बात की.

स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे हैं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के क्रम में कुछ लोग जरूर घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तब इमारत में कई लोग थे लेकिन समय रहते सारे लोग सुरक्षित बाहर निकल आए.

Post a Comment

Previous Post Next Post