भाजपा नेता दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने मंगलवार को न्यूटाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक के समय यह प्रतिक्रिया तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का तमगा खत्म होने पर दी.
घोष ने कहा कि जल्द ही ऐसा दिन आएगा जब तृणमूल कांग्रेस का चुनाव चिह्न भी उससे छिन जाएगा. घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार में नीचे से लेकर ऊपर तक लिप्त है. राज्य में सांप्रदायिक हिंसा, हत्या और लूटपाट की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही. इसलिए तृणमूल कांग्रेस को ही प्रतिबंधित कर देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का तमगा छिन जाने से ममता का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूट गया है. एनजीपी स्टेशन पर फायरिंग की घटना पर घोष ने कहा कि पूरे राज्य में गोली चल रही है. एनजीपी भ्रष्टाचार का अड्डा है. वहीं से करोड़ों रुपये का लेनदेन होता रहा है. हकीकत यह है कि ममता शासन में बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई.
Post a Comment