विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित बढ़ौना के नवनीत कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में राज्य स्तर पर लाया छठवां स्थान


नवनीत आगे चलकर चाहता है यूपीएससी क्रैक करना 

हिमांशु शेखर, युवाशक्ति न्यूज
-----------------------------------
विद्यापतिनगर: (समस्तीपुर) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित मैट्रिक के परिणाम में समस्तीपुर जिलांतर्गत विद्यापतिनगर प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के नवनीत कुमार ने राज्यस्तर पर छठवां स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। नवनीत 500 पूर्णांक में 480 अंक लाकर यह सफलता हासिल की है।नवनीत राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना का छात्र है। नवनीत की माता रूबी देवी गृहणी हैं एवं पिता पप्पु कुमार राय किसान हैं। 


दादा कामेश राय एवं चाचा विक्रांत कुमार ने बताया कि नवनीत बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रहा है। नवनीत अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा, चाचा एवं गुरूजन को दिया है। नवनीत की इस सफलता पर पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है। 


नवनीत की सफलता पर राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम बालक राम, वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षक कपिलदेव कुमार, समीर आनंद मिश्रा, विद्यापति कार्यी सहित बढ़ौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुणाल कुमार,माधव कुमार,शीतांशु शेखर,प्रयास कोचिंग के संचालक  रंजीत कुमार चौधरी,शिक्षक अमरेश कुमार,शिक्षक सुशील कुमार झा,मध्य विद्यालय बढ़ौना के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post