Vedpratap Vaidik : वरिष्ठ पत्रकार डा. वेदप्रताप वैदिक का निधन, बाथरूम में गिरकर हुई मौत


पत्रकार डा. वेदप्रताप वैदिक का हृदय गति रुकने से मंगलवार सुबह निधन हो गया, वह 78 वर्ष के थे. स्नान करने के दौरान वह बाथरूम में गिर गए थे. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले. फिर परिवार के लोगों को शक हुआ, जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह बेसुध पड़े थे.

उन्हें तत्काल नजदीक प्रतीक्षा हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम चार बजे दिल्ली के लोधी शमशान स्थल पर किया जाएगा. कई अखबाराें में संपादक की जिम्मेदारी संभाल चुके डा. वेदप्रताप वैदिक पिछले कई वर्षों से गुरुग्राम के सेक्टर-55 में रह रहे थे.

प्लाट नंबर 242 में उनका मकान है. उनका जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. वे जर्मन, संस्कृत, रूसी और फारसी सहित कई भाषाओं के जानकार थे. राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गज रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से उनके नजदीकी संबंध थे. अन्य कई प्रधानमंत्रियों से लेकर मंत्रियों से उनके घनिष्ट संबंध रहे.

पत्रकारिता की मुख्य धारा से अलग होने के बाद वह विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से देश-दुनिया में अपने विचार प्रकट कर रहे थे. वह गुरुग्राम में आयोजित सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमाें में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. खासकर देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों में निश्चित रूप से शरीक होते थे.
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News