पीएम और गौतम अडाणी पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी - सरकार के बीच लोकसभा में छिड़ी बहस


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने संसद में मंगलवार को सरकार और उद्योगपति गौतम अडाणी पर तिखी टिप्पणी की. राहुल गांधी ने संसद में दिए अपने भाषण में कहा कि पीएम मोदी गौतम अडाणी के व्यापार को हर क्षेत्र में समर्थन दे रहे हैं. हालांकि, बीजेपी ने राहुल गांधी के इन आरोपों को गलत बताया है.

राहुल गांधी ने सदन में कहा कि अडाणी जी किसी भी व्यापार में असफल नहीं होते. चाहे बात सौर ऊर्जा की हो या फिर पवन ऊर्जा की.लोगों ने मुझसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूछा कि आखिर ऐसा कैसे संभव हो पा रहा है कि अडाणी को अलग-अलग क्षेत्र के कारोबार में इतनी सफलता मिल रही है. उनका पीएम मोदी के साथ क्या संबंध हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि अडाणी को उन देशों में भी ठेके मिल जहां का दौरान पीएम मोदी ने किया.

राहुल गांधी ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आखिर कैसे  2014 से 2022 के बीच अडानी की नेटवर्थ 8 अरब डॉलर से बढ़कर 140 अरब हो गई.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि 2014 में अडाणी अमीर होने के मामले में 600 वें स्थान पर थे, जो कुछ समय पहले तक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अडाणी को 6 एयरपोर्ट का ठेका देने के लिए नियमों में भी बदलाव किए.
 
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ बेतूका आरोप नहीं लगाना चाहिए, उन्हें चाहिए की वो सबूत पेश करें. अब आप एक वरिष्ठ सांसद हैं, ऐसे में चाहिए कि आप जिम्मेदारी के साथ बयान दें. हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप संसद के अंदर गंभीरता से बात करेंगे. भले ही आप संसद के बाहर कुछ भी बोलें. 

गौरतलब है कि उद्योगपति गौतम अडानी के समूह ने वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को ‘‘भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला'' बताते हुए कहा था कि आरोप ‘‘झूठ के सिवाय कुछ नहीं'' हैं. अडानी समूह ने 413 पन्नों के जवाब में कहा था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘‘मिथ्या धारणा बनाने'' की ‘‘छिपी हुई मंशा'' से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी कंपनी को वित्तीय लाभ मिल सके.
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News