14वाँ जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आरम्भ समारोह


गया : 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया एवं नेहरू युवा केन्द्र, गया के संयुक्त रूप से आयोजित 14वें जन जातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2022-23 के तहत कुल 30 आदिवासी बालक एवं बालिकाएं जो इमामगंज थाना, जिला- गया (बिहार) क्षेत्र से हैं.

उन्हें लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के लिए श्री एच. के. गुप्ता कमांडेंट, 29वीं वाहिनी द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर श्री एच. के. गुप्ता कमांडेंट द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को भ्रमण कराने के साथ-साथ देश की समृद्ध आदिवासी संस्कृति का आदान-प्रदान व समाज को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें उत्पादक नागरिक बनाकर एक समृद्ध राष्ट्र का नव निर्माण में योगदान करना है.

राष्ट्रीय एकता कैंपों के माध्यम से देश की अखंडता व एकता बनाये रखने और विभिन्न कौशल विकास के माध्यम से रोजगार की संभावनाएं तलाशना है. प्रतिभागियों के साथ सशस्त्र सीमा बल के 02 पुरुष तथा 01 महिला कार्मिक हैं जो सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.


कार्यक्रम में श्री ज्ञानेन्द्र कुमार (उप कमांडेंट), श्री आशीष कुमार (उप कमांडेंट) एवं नेहरू युवा केन्द्र के श्री अजनी कुमार (जिला युवा अधिकारी), सुरेन्द्र कुमार तिवारी (लेखा एवं कार्यक्रम प्रभारी) तथा वाहिनी के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post