पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ. राज्य सरकार की ओर से 15 फरवरी को बजट पेश किये जाने की संभावना है. इस संबंध में तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि बजट सत्र आठ फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और यह दो सत्र सप्ताह तक चलने की संभावना है. वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य 15 फरवरी को बजट पेश कर सकती हैं.
बजट सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल सीवी आनंद बोस के विधानसभा में संबोधन के साथ शुरु हुआ. इस दौरान भाजपा विधायकों ने संबोधन के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. भाजपा विधायकों ने सदन के भीतर राज्यपाल के भाषण की प्रतियां फाड़ दीं. क्योंकि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सतर्क है.
Post a Comment