पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे पहले भी कई बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार मैं धन्यवाद के साथ-साथ राष्ट्रपति जी का अभिनंदन भी करना चाहता हूं।
मोदी ने कहा कि अपने विजनरी भाषण में राष्ट्रपति ने हम सबको और करोड़ों देशवासियों का मार्गदर्शन किया है. गणतंत्र के मुखिया के रूप में उनकी उपस्थिति ऐतिहासिक और देश की बहन-बेटियों के लिए प्रेरणादायक है. कई सांसदों ने चर्चा में हिस्सा लिया. अपने-अपने आंकड़े और तर्क दिए. सांसदों ने अपनी रुचि के अनुसार अपनी बातें रखीं. जब इन बातों को गौर से सुनते हैं, समझने का प्रयास करते हैं. तो ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता, समक्ष और इरादा है. देश भी इसका मूल्यांकन करता है.
हमारे पड़ोस में जिस प्रकार से हालात बने हुए हैं. कौन इस पर गर्व नहीं करेगा कि ऐसे समय में भी देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी है. देश के लिए गर्व की बात है, लेकिन मुझे लगता है शायद इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है.
एक समय था छोटी-छोटी टेक्नोलॉजी के लिए देश तरसता था. आज देश बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है. दुनिया के लोग अपने वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी नहीं देख पाते हैं. आज हम इसे मोबाइल में ही देख सकते हैं. सदन में हंसी-मजाक, टीका-टिप्पणी, नोकझोंक होती रहती है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज राष्ट्र के रूप में गौरवपूर्ण अवसर हमारे सामने खड़े हैं. गौरव के क्षण हम जी रहे हैं.
निराशा में डूबे कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पाते हैं. उन्हें भारत के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखती हैं. देशवासियों के प्रयास का परिणाम है, जिसके कारण दुनिया में डंका बज रहा है. बीते 9 सालों में भारत में 90 हजार स्टार्टअप, दुनिया में हम स्टार्टअप के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इतने कम समय में 108 यूनिकॉर्न बने. 100 साल में आई यह भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बटां हुआ विश्व और इस संकट के माहौल में भी देश को जिस तरह से संभाला गया है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है.
खेल की दुनिया में खिलाड़ी अपना रुतबा दिखा रहे हैं. शिक्षा क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. बेटियों की भागीदारी बराबर होती जा रही है. देश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्पोर्ट्स के अंदर भारत का परचम, हमारे बेटे-बेटियां लहरा रही हैं.
मोदी ने कहा कि ईडी की वजह से सभी विपक्षी पार्टियों एक मंच पर आ गई हैं. जो देश का मतदाता नहीं कर सका, वो कर दिखाया है. इन्हें ईडी को धन्यवाद कहना चाहिए.
Post a Comment