रूस पर लगाया जाएगा और प्रतिबंध, G7 देशों ने यूक्रेन का किया समर्थन


रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध को एक साल पूरा होने जा रहा हैं. 24 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर भीषण हमला करना शुरू किया था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि रूस के सामने यूक्रेन टिक पाएगा लेकिन इस युद्ध को एक साल होने जा रहे है और अभी भी यूक्रेन सुपर पावर देश रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है.

एनएचके वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सात देशों के समूह के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन का समर्थन जारी रखने और रूस पर अधिक प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की है. जापान ने 18 फरवरी को म्यूनिख, जर्मनी में G7 बैठक की मेजबानी की, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर विचार-विमर्श किया गया.

एनएचके वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सात देशों के समूह के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन का समर्थन जारी रखने और रूस पर अधिक प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की है. जापान ने 18 फरवरी को म्यूनिख, जर्मनी में G7 बैठक की मेजबानी की, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर विचार-विमर्श किया गया.

बता दें कि जापान इस साल की G7 की अध्यक्षता कर रहा है और यह बैठक तोक्यो द्वारा आयोजित पहला विदेश मंत्री सम्मेलन था. इस बैठक में यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा को भी आमंत्रित किया गया था.
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News