भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ गले लगा शख्स


पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. दरअसल एक शख्स ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुरक्षा घेरा तोड़ गले लगा लिया. जिसके बाद में कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को पकड़कर खींच लिया.
 
सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल अपने कारवां के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच हुडी पहने एक शख्स उनके गले से आकर लग जाता है.

राहुल के गले लगते ही बाकी कार्यकर्ता उसे फौरन पकड़कर खींच लेते हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के इर्द-गिर्द सुरक्षा का मजबूत घेरा बना लिया, ताकि फिर कोई अंजान शख्स उनके पास न आ जाए. आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले राहुल की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठ चुके हैं. इसी मसले पर कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी को भी घेर चुकी है. इस बीच अब फिर से राहुल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आ गई.
Previous Post Next Post