बैंक ऑफ इंडिया के अफसरों व कर्मचारियों ने जुलूस निकाला

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 
कोलकाता: सॉल्ट लेक में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन (31 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर आज बारासात क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। 

 इसमें करीब 60 कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। ये कर्मचारी "हम सबका एक ही नारा, भ्रष्टाचार मुक्त देश हमारा" का नारा लगा रहे थे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत मानव श्रृंखला भी बनायी गयी और लोगों को जागरूक किया गया। इसके उपरांत आंचलिक प्रबंधक श्री पुरुषोत्तम जेना, श्री रबीन्द्रनाथ सरकार (उप महाप्रबंधक), श्री शिवाशीष त्रिपाठी और ऑफिसर एसोसिएशन के जाने माने नेता संजय दास ने कहा कि कि भ्रष्टाचार छोटा हो या बड़ा,वो किसी न किसी का हक छीनता है। यह देश के सामान्य नागरिक को उसके अधिकारों से वंचित करता है और इस तरह राष्ट्रों की प्रगति में बाधक होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक राष्ट्र के रूप में हमारी सामूहिक शक्ति को भी प्रभावित करता है। इसमें श्री के प्रभाकरण (उप महाप्रबंधक), श्री गुप्तेराम नायक(  उप महाप्रबंधक), त्रिलोकी नाथ सिंह ( उप आंचलिक प्रबंधक)  और स्क्वाड्रन लीडर प्रतीक्षा साहनी (सुरक्षा अधिकारी) भी उपस्थित थे। सबने बताया कि बिना बिचौलिये के भी सरकारी बैंक से लाभ मिल सकता है। सबको रिश्वत न लेने और न देने का सुझाव दिया गया। “भ्रष्टाचार मुक्त भारत - विकसित भारत” नारे को रूपायित करने में बैंक ऑफ इंडिया का यह एक छोटा प्रयास था।



 

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News