सत्य भारती आश्रम कोननगर और नेक कर्म चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र दान शिविर का सफल आयोजन

 सत्य भारती आश्रम कोननगर में  नेककर्म चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में नेत्रदान कार्यक्रम का बड़ा आयोजन किया गया । इस नेत्रदान कार्यक्रम को एमपी बिरला फाऊंडेशन का पूरा सहयोग प्राप्त था। इस नेत्रदान शिविर में 51 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया तथा स्वेक्षा से नेत्रदान करने के लिए फॉर्म भरे । नेककर्म चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक अनुज सारस्वत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बहुत ऊर्जा मिलती है। सत्यभारती आश्रम में आजादी के पहले से सेवा प्रदान होती रही है और यहां के जो लोग इसमें संलग्न रहते हैं वह सेवा भाव के एक अभिन्न अंग है ।जिस प्रकार से बढ़-चढ़कर 51 लोगों ने आज नेत्रदान में रजिस्ट्रेशन करवाया है यह शिक्षा का स्रोत है।उन्होंने कहा कि एमपी बिरला आई बैंक का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं । उनके सफल प्रयास से ही इतना अच्छा कार्यक्रम संपन्न हो सका है। वही सत्यभारती आश्रम के देखरेखकर्ता इशांत जैन ने कहा कि आजादी के पहले से यह आश्रम नित समाज सेवा में संलग्न है । यहां 38 उम्रदराज लोग रहते हैं जबकि 110 बच्चों का देखरेख किया जाता है ।बच्चों को देखने के लिए मैंने 12 लोगों की टीम बनाई है। जिसमें विक्रम, रोहित, अंजू ,अंजलि ,प्रेम, प्रज्ञा, रोहित ,आनंद शामिल है। उन्होंने एमपी बिरला आई हॉस्पिटल को  धन्यवाद दिया और उनकी भूरी भूरी सराहना की।



Post a Comment

Previous Post Next Post