रोटरी क्लब ऑफ सुभाष सरोवर और जीआरएसएम रोटरी आई हॉस्पिटल बजबज के संयुक्त तत्वाधान में कोलकाता के फूल बागान कादापाड़ा में सुरानवीन संघ में एक विशेष नेत्र जांच शिविर एवं कैटरैक्ट डिटेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में 112 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया 6 लोगो को कैटरैक्ट सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर अध्यक्षा प्रीति खेत्री ,रोटरी क्लब ऑफ बजबज के मेंबर डीके मोहता, सचिव अतुल सिंह, राकेश अग्रवाल, राजा भट्टाचार्य देवाशीष भट्टाचार्य ,प्रमोद अग्रवाल ,पंकज बजाज, विकास गांधी, शरद सिंघी, प्रीति सिंघी, मनोज मिश्रा, जयति चटर्जी और प्रीति अग्रवाल उपस्थित थे। मौके पर प्रीति खेत्री ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता सुभाष सरोवर के शिविर का उद्देश्य कमजोर और जरूरतमंद आबादी के लिए सस्ती आईवियर तक पहुंच प्रदान करने और समुदाय में बेहतर नेत्र दृष्टि प्रदान करने के विनम्र प्रयास में मोतियाबिंद सर्जरी प्रदान करने का है । वही डीके मोहता ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता सुभाष सरोवर द्वारा दोषपूर्ण दृष्टि के लिए दृष्टि स्क्रीनिंग प्रदान की साथ ही चश्मा प्रदान किया गया ताकि हमारे समाज और समुदाय में रहने वाले हमारे लोग स्पष्ट दृष्टि के चमत्कार को महसूस कर सके। जिससे उन्हें अपने जीवन को और अधिक आराम से जीने में मदद मिल सके और दैनिक कार्य आसानी से कर सके
रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता सुभाष सरोवर और जीआरएसएम रोटरी आई हॉस्पिटल बजबज के संयुक्त तत्वाधान में विशेष नेत्र जांच शिविर
pankaj kumar choudhary
0
Tags
News_बंगाल
Post a Comment