*जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान शुरू*


 जनता दल यूनाइटेड की पश्चिम बंगाल ईकाई ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है उक्त आशय की जानकारी पश्चिम बंगाल के प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी और  प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्ता ने दी।प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा जनता दल यूनाइटेड ने पश्चिम बंगाल में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और चार हजार सकिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। नेताद्व्य ने केन्द्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार पर करारा प्रहार किया है अमिताभ दत्ता ने कहा कि बेरोजगार को रोजगार देने की बजाय मुख्यमंत्री युवाओं को भ्रमित कर रही हैं। वहीं प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने गुज़रात के दंगों की याद दिलाते हुए  गृहमंत्री पर हमला किया है।उन्होंने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा जब अमिता शाह जी राजनीति का ककहरा नहीं जानते थे तबसे ललन बाबू राजनीति में है।इस कार्यक्रम में काशीनाथ राय ,तहारून बेगम अनिल सिह ,नूरूल हुदा सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News