समाजवाद के प्रवर्तक युग पुरुष महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन हावड़ा के बगनान में मेगा उत्सव की धूम रही ।महाराजा अग्रसेन के जन्म दिवस के मौके पर निशुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण तथा भोजन वितरण का विशाल आयोजन संस्था परिसर में कराया गया। जिसमें हजारों लोगों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचा। अग्रसेन मेडिकल सेंटर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा 2015 से जनसाधारण को निशुल्क सेवा प्रदान करने का कार्य निरंतर चल रहा है । साल 2017 से महाराजा अग्रसेन वाटिका सचिव निर्मल सराफ द्वारा संचालित है।इस उद्यान में पिकनिक एवम सामाजिक कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा निशुल्क किया जाता है।
वही महाराजा अग्रसेन विकलांग केंद्र सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी दीपक अग्रवाल द्वारा सेवार्थ है । अग्रसेन मनोविकास सेवा केंद्र मुरारी लाल दीवान द्वारा सफल रुप से संचालित है ।मौके पर नेत्र परीक्षण केंद्र ,आई सर्जरी, चश्मा प्रदान, जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट, फिजियोथैरेपी ,होम थेरेपी ,होम्योपैथी, गायनोकोलॉजिस्ट, पैथोलॉजी, ईसीजी, एक्स-रे और मुफ्त दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था थी।
मौके पर अध्यक्ष ओम जालान ने कहा कि जिस तरह के प्रकल्प हम लोग यहां निरंतर चला रहे हैं यह सेवाभाव का एक बेहतरीन उदाहरण है ।महाराजा अग्रसेन ने भी सेवा कार्यों की जो बुनियाद और उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया यह उसका ही एक बेहतरीन परिणाम है । 3 दिसंबर को महालक्ष्मी जी का भव्य मंदिर का पूजन एवं निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं एक योगा सेंटर और नेचुरोपैथी सेंटर भी संस्था द्वारा शुरू किया जा रहा है ।हम लोग स्कूल का निर्माण भी उसी दिन से शुरू करेंगे ।इसमें समाज के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें यही हमारी कामना है । वही सचिव निर्मल सराफ ने कहा कि जिस प्रकार से कलाकार स्ट्रीट में महाराजा अग्रसेन जयंती का शुभारंभ बढ़-चढ़कर किया गया उसकी अगली कड़ी बगनान में देखी गई जो यहां उत्सव का माहौल पेश करती दिखी ।हम सभी लोगो ने महाराज अग्रसेन का आशीर्वाद लिया है। यह धाम सभी के लिए अनमोल है ।मानव सेवा के दौरान 1500 लोगों को मुफ्त चिकित्सा का लाभ पहुंचा। 100 लोगों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया। सभी 100 लाभुकों में कृत्रिम पैर चेयरमैन ओम जालान द्वारा प्रदत्त था। सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की महिमा से सारा संसार वाकिफ है। हम लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलकर ही समाज सेवा करनी है ।सामाजिक कल्याण के माध्यम से ही हम महाराजा अग्रसेन को अनुसरण कर सकते हैं ।मौके और ओम जालान के अलावा निर्मल सराफ ,कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ,मुरारी लाल दीवान , दीपक अग्रवाल(शाकंभरी इस्पात), दिनेश अडूकिया, सत्यनारायण देवरालिया, नवीन टिकमानी, भगवानदास अग्रवाल, सरोज श्रीवास्तव, संदीप गर्ग, मोहन लाल केडिया, मनमोहन केडिया, अमित केडिया, शंकरलाल कारिवाल, अविनाश गुप्ता, संजय हरलालका, निर्मल केडिया ,सुनील खेतान, संजय रुंगटा, महेश लोधी, नरसिंह गोयनका, दीपक अग्रवाल, प्रदीप खेतान ,अजय अग्रवाल, हरि सराफ, पवन माधोगढ़िया, सीताराम अग्रवाल ,मनीष केडिया, चंद्रशेखर सराफ, हिमांशु जालान, सुमन जालान, सरिता सराफ ,दर्शना गर्ग, संगीता खेतान, ऋचा जालान मुख्य तौर पर उपस्थित थे। मंच संचालन सुधीर गुप्ता ने किया ।कार्यक्रम के तीसरे दिन कला मंदिर में अग्र गौरव सम्मान पुरस्कार का आयोजन किया जाएगा। साथ ही डॉ कुमार विश्वास द्वारा कवि सम्मेलन का बेहतरीन आयोजन होगा।
Post a Comment