नवरात्रि के मौके पर इनरव्हील क्लब सैनिटरी हेलदेन एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट 329 चार्टर नंबर 80 58 की तरफ से कोलकाता के बालीगंज पार्क स्थित पंजाब भवन में माता की चौकी का विराट आयोजन किया गया। यह आयोजन फंडरेजिंग के तौर पर भी किया गया। माता की चौकी के दौरान गायक संजय बहल ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभा सदस्यों का दिल जीत लिया। अध्यक्ष निभा सिंह ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर हम लोगों ने मां की कृपा से माता की चौकी लगाई है। जिसमें हमारे सभी सदस्यगण उपस्थित थे। हम लोग अपने सदस्यों की संख्या और भी बढ़ाकर हमारा उद्देश समाज सेवा है ।उत्तर 24 परगना के दारागांव संस्था ने 14 टॉयलेट का निर्माण करवाया है । 6 महीने में और भी कई प्रोजेक्ट लंबित हैं जिस पर कार्य चल रहा है ।हम लोग 148 शौचालय बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हमारा लक्ष्य है उसे पूरा करने के लिए संस्था के सभी सदस्य एकजुट है और प्रतिबद्ध है । इस कार्यक्रम में छः स्टॉल भी लगाए गए थे जिनमें चार स्टॉल एनजीओ की तरफ से था जबकि दो स्टॉल स्पॉन्सर के सौजन्य से था जिसमें कपड़े और ज्वेलरी की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम के दौरान लॉटरी खिलाई गई और सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया। माता की चौकी के दौरान महाआरती भी की गई। मीनू बसु ने कहा कि इनरव्हील क्लब तेजी से बढ़ने वाला क्लब है ।माता की चौकी हमारा पहला बड़ा कार्यक्रम है। नवरात्रि के दौरान हम लोगों ने इसे सुसज्जित रूप से तैयार किया और कार्यक्रम को करने में सफल हो पाए हैं। आने वाले समय में जैसे जैसे सदस्यों की वृद्धि होगी वैसे और भी कई सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे।इस मौके पर अनुपमा रॉय सेक्रेटरी, रीता वोहरा कन्वेनर के अलावा अनेक लोग उपस्थित रही
नवरात्रि के मौके पर इनरव्हील क्लब सैनिटरी हेलदेन एवेन्यू की तरफ से माता की चौकी का विराट आयोजन
pankaj kumar choudhary
0
Post a Comment