अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त स्प्रिचुअल सिंगर डॉ कुमार चटर्जी की राग और ताल ने कोलकातावासियो को मंत्रमुग्ध कर दिया


कोलकाता (युवा शक्ति न्यूज़): अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त स्प्रिचुअल सिंगर डॉ कुमार चटर्जी ने कोलकाता के मानिकतला दादाबाड़ी में मुर्शिदाबाद संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साढ़े तीन घंटे तक लोगों को मानो मंत्रमुग्ध कर दिया। खचाखच भरे हॉल में कुमार चटर्जी ने  पर 8 राग,8 प्रहर, 8 ताल और 8 भाषाओं में गाकर सभा में सभी का दिल जीत लिया। जैन समुदाय समुदाय के लिए विशेषकर गाने वाले डॉ कुमार चटर्जी बताते हैं कि कोलकाता से उनका खासा जुड़ाव रहा है। उनका जन्म शांतिपुर में हुआ है। लेकिन वे अभी मुंबई में रहते हैं। हांगकांग यूके, मिडिल ईस्ट और यूके में लगातार कार्यक्रमों में व्यस्त होने के बावजूद समय निकालकर उन्होंने कोलकाता में जैन समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। विभिन्न संस्थाओं की तरफ से कुमार चटर्जी का जोरदार अभिनंदन और सम्मान किया गया। 


मौके पर मुर्शिदाबाद संघ के अध्यक्ष संजय घोषाल, उपाध्यक्ष बादल बच्चा और मनोज बोथरा, कोषाध्यक्ष राजीव  बैद, सचिव अमित दुगड़, सहसचिव रितेश बैद, नीलेश लोढ़ा, मनीष बोथरा मौजूद रहे।वही वृहद कोलकाता श्री संघ चातुर्मास प्रबंधन समिति से अध्यक्ष लालचंद सेठिया, सचिव सुशील राय सुराणा, सहसचिव किशोर सेठिया उपस्थित थे।
अजीमगंज जैन श्वेताम्बर श्री संघ के अध्यक्ष संजीव बैद, सचिव सुनील चौरड़िया, समाज के वरिष्ठ कर्मयोगी सदस्य कांतिलाल मुकीम, विमल महंबाल, ज्योति कुठारी, शशिकांत नौलखा की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post