जिलाधिकारी द्वारा कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कोषांग के अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि पटना जिला के 82मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं ।
प्रशासन द्वारा संक्रमण की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
जिले में एक्टिव केस की संख्या 12241है ।
कंट्रोल रूम को आज 81 फोन कॉल आया । आज 11 व्यक्तियों को मेडिकल किट तथा 10 व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। अब तक कंट्रोल रूम से 113 व्यक्तियों को दवा किट उपलब्ध कराया गया।
HIT कोविड ऐप से 5882 लोगों का डाटा आज अपडेट किया गया। हिट कोविड एप पर 21 प्रखंडों में अपडेट कर दिया गया है।
वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला अंतर्गत आज 17597 लोगों को टीकाकृत किया गया जिसमें से 15 से 17 आयु वर्ग के 6044 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया, प्रिकॉशनरी डोज के 1966 लोगों को टीकाकरण किया गया तथा टीका एक्सप्रेस की टीम द्वारा 1506लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
पटना नगर निगम अंतर्गत सभी अंचल में संचालित 30 टीका एक्सप्रेस द्वारा आज 1506 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया जिसमें से प्रथम डोज 916 सेकंड डोज 524,प्रिकॉशनरी डोज 66 तथा 15 वर्ष से 17 वर्ष के 480 को टीका दिया गया। प्रिकॉशनरी डोज के रूप में 15हेल्थ केयर वर्कर , 10 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 41 सामान्य नागरिक को दिया गया।
टीका एक्सप्रेस की अंचलवार स्थिति इस प्रकार है-
बांकीपुर अंचल 388, पटना सिटी अंचल 339, न्यू कैपिटल अंचल 151, अजीमाबाद अंचल 231, कंकड़बाग अंचल 191पाटलिपुत्र अंचल 206 है।
Post a Comment