मुंबई में बॉलीवुड के टॉप एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम करने के बाद श्री मुकेश सहनी अब बिहार में शोषितों और वंचितों की लड़ाई को एक नया आयाम दे रहे हैं. मुकेश सहनी की राजनीतिक यात्रा अत्यंत रोमांचक है. बिहार के दरभंगा से ताल्लुक रखने वाला 36 साल का यह निषाद नेता अपनी संस्था की मजबूती तथा विस्तार के लिए निरंतर अथक प्रयास कर रहा है. उनके इस प्रयास का नतीजा बिहार के अगले चुनाव में देखने को मिलेगा.
सन ऑफ़ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी बिहार में शोषितों और वंचितों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. 20 से भी ज्यादा नामों से पुकारा जाने वाला मल्लाह समाज अपनी आजीविका के लिए मुख्यतः जलश्रोतों पर निर्भर करता है. श्री सहनी के अनुसार अबतक वे ‘निषाद विकास संघ’ संस्था के बैनर तले लगभग 1 करोड़ 75 लाख निषादों को एकजुट कर चुके हैं.
18 साल की उम्र में भागकर मुंबई गए श्री सहनी ने 15 सालों में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती के रूप में खुद को स्थापित किया है. वे ‘देवदास’ तथा ‘बजरंगी भाईजान’ सहित सैकड़ों बॉलीवुड फिल्मों के सेट निर्माण का कार्य कर चुके हैं.