हरिद्वार में धर्म संसद से मुसलमानों के जनसंहार के खिलाफ़ होगा कार्यक्रम

पटना : एआइपीएफ की पटना में बैठक, 27 दिसम्बर को हरिद्वार में धर्म संसद से मुसलमानों के जनसंहार के खिलाफ़ होगा कार्यक्रम


आज पटना के छजूबाग में एआईपीएफ की बैठक हुई जिसमें विभिन्न जनांदोलनों से जुड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. बैठक से विगत दिनों उत्तराखण्ड में आयोजित धर्म संसद से मुस्लिम विरोधी नफरत और उनका सफाया कर देने के आह्वान और इस पर मोदी सरकार की चुप्पी की कड़ी निंदा की गई.

मुसलमानों के ख़िलाफ़ खुलेआम नफ़रत भरी बातें करने वाले कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता यति नरसिम्हानंद और प्रबोधानंद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई और आगामी 27 दिसम्बर को इसके खिलाफ प्रतिवाद करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में मुख्य रूप से एआईपीएफ के कमलेश शर्मा, भाकपा-माले के अभ्युदय, पीयूसीएल के सरफराज और फुरकान, माले विधायक महबूब आलम, रजनीश उपाध्याय, संतोष सहर, अरुण कुमार, वाटर एक्टिविस्ट रंजीव जी, मो सलाम, कुमार परवेज़, आशुतोष कुमार, अशरफी सदा, आसमा खां, आफ्शा जबीं, आलिया हुसैन, विश्वनाथ चहुधरी आदि उपस्थित थे.


  

Post a Comment

Previous Post Next Post