India Coronavirus Cases: केरल में सामने आए 30 हजार मामलों के कारण देश में फिर बढ़े केस, 40,000 के पार पहुंची संख्या

भारत में केरल के चलते पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। हालांकि, एक दिन के लिए यह संख्या घटी, जब मंगलवार को देश में 30 हजार की लपेट में मामले दर्ज हुए। हालांकि, अब एक बार फिर कोरोना के केस में उछाल दर्ज की गई है। पूरे देश में जहां कोरोना के मामले 41 हजार की लपेट में है तो सिर्फ केरल में ही 30,000 से ऊपर मामले रिपोर्ट किए गए हैं। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 30,941 मामले सामने आए थे। अब वहीं, बुधवार को को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 41,965 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 33,964 रही।

भारत में बढ़े कोरोना के मामलों के पीछे केरल की खराब स्थिति का पूरा हाथ है। केरल को भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है। देखा जाए तो बीते दिन केरल में 30,203 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 42 हजार के लगभग में मामलों की सूचना दी। यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 20,687 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो मंगलवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 350 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बुधवार को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 460 हो गया। केरल में बीते दिन 115 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 2,18,892 सक्रिय केस हैं।...और अब तक वहां 20,788 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार 644 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 78 हजार 181 सक्रिय केस हैं।...और देश में अब तक 4 लाख 39 हजार 020 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।'

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,06,785 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,31,84,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केरल में परीक्षण सकारात्मकता दर 18.86% है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,60,152 नमूनों का परीक्षण किया गया।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,33,18,718 डोज लगाई गई। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 65,41,13,508 हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post