लंबे समय से बंद पड़ी Jet Airways 2022 की पहली तिमाही तक फिर से घरेलू परिचालन शुरू करेगी। एयरलाइन अगले साल की आखिरी तिमाही तक कम दूरी वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करेगी। एयरलाइन की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी। जेट एयरवेज की पहली उड़ान दिल्ली-मुंबई रूट पर होगी, इसके अलावा एयरलाइन का मुख्यालय अब मुंबई के बजाय दिल्ली में होगा।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इस साल जून में जेट एयरवेज के लिए Jalan Kalrock Consortium’s की संकल्प योजना को मंजूरी दी थी। एक बयान में जालान कलरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्य मुरारी लाल जालान ने कहा, 'जेट एयरवेज 2.0 का उद्देश्य Q1-2022 तक घरेलू परिचालन को फिर से शुरू करना है, और Q3/Q4 2022 तक अंतरराष्ट्रीय संचालन करना है।'
उन्होंने कहा कि हमारी योजना तीन साल में 50 से अधिक विमान और पांच साल में 100 से अधिक विमानों की है, जो कंसोर्टियम की अल्पकालिक और दीर्घकालिक व्यापार योजना के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है। मुरारी लाल ने कहा कि विमान का चयन प्रतिस्पर्धी दीर्घकालिक लीजिंग समाधानों के आधार पर किया जा रहा है। उड्डयन के इतिहास में यह पहली बार है कि दो साल से अधिक समय से बंद किसी एयरलाइन को फिर से शुरू किया जा रहा है और हम इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहे हैं।
ग्राउंडेड एयरलाइन को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया मौजूदा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) के साथ ट्रैक पर है, जो पहले से ही वैधीकरण की प्रक्रिया में है। बयान के अनुसार, कंसोर्टियम स्लॉट आवंटन, आवश्यक हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और रात की पार्किंग पर संबंधित अधिकारियों और हवाईअड्डा समन्वयकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
Post a Comment