बगीची फ्लावर स्टूडियो का कोलकाता में शुभारंभ

 

युवा शक्ति न्यूज़

------------------ 

कोलकाता। भारत में सबसे ज्यादा फूलों की बिक्री वाले शहर में कोलकाता का नाम शुमार है। पुष्प व्यवसाय कोलकाता की मुख्य पहचान है। सुबह उठते ही सबसे पहले फूलों के साथ ही लोग यहां अपने दिन की शुरुआत करते हैं। पहली बार महानगर में एक ही छत के नीचे देशी और विदेशी फूलों के लिए विशेष रुप से बगीची फ्लावर स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। महानगर के 19बी  शेक्सपियर सरणी स्थित इस फ्लावर स्टूडियो में एक से बढ़कर एक फूलों की किस्में मौजूद हैं। बगीची फ्लावर स्टूडियो के निदेशक कीर्ति निखिल केडिया ने बताया कि यहां पर हम सभी तरह के ग्राहकों के लिए विशेष रुप से फ्लावर उपलब्ध कराते हैं। शादी विवाह और सभी समारोह से लेकर भागवत कथा या छोटे-बड़े  सभी आयोजनों के लिए उनके यहां विशेष रुप से फ्लावर्स उपलब्ध है। 

उनके यहां एक से बढ़कर एक फ्लावर होम डेकोरेटर वेडिंग हैंपर्स, एनिवर्सरी प्लैटर, न्यू बोर्न बेबी प्लेटर, फ्रुट एंड चॉकलेट प्लेटर, वर्टिकल   बॉल, वरमाला आदि सभी जरूरतों की फ्लावर किफायती कीमत पर उपलब्ध है। उन्होंने आग्रह किया है कि एक बार जरूर यहां आकर इस अद्भुत फ्लावर्स को देखें और हमें सेवा करने का मौका दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post