गया जिला में सफलतापूर्वक संपन्न हुई राष्ट्रीय लोक अदालत

-2730 वादों का किया गया निबटारा, 85976126 रुपये राशि करवाया गया जमा 

सूरज कुमार 

--------------

गया।जिला में गया एवं शेरघाटी न्यायालयों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई राष्ट्रीय लोक अदालत.जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को गया सिविल कोर्ट में जिला जज जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.इस मौके पर जिला जज जितेंद्र कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजित कुमार मिश्रा, एडीजे 01 बीरेंद्र कुमार मिश्रा,गया एसएसपी आदित्य कुमार तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.वही शुभारंभ के बाद जिला जज के साथ सचिव, एससी/एसटी एक्ट की जज नर्मता तिवारी, एडीजे 02, ऋषि कांत कुमार, एडीजे 07 स्पेशल पोक्सो एक्ट नीरज कुमार, एसीजीएम सह जुवेनाइल जज आनंद भूषण सहित कई जजों ने लगे विभिन्न न्याय पीठों का निरीक्षण किया एवं जिला जज ने हो रहे और असुविधाओं को देखते हुए दूर करने का निर्देश दिया.

2730 केस हुए डिस्पोजल व 85976126 रुपये का समझौता राशि जमा 

लोक अदालत में कुुल 2730 वादों का डिस्पोजल करते हुए 85976126 रुपये का समझौता राशि जमा कराया गया.वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजित कुमार मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत में विद्युत एक्ट में 185 केसों का निष्पादन करते हुए 13 लाख 57 हजार की राशि जमा करवाई गई है.वंही एनआईएक्ट केस में 10 केसों को डिस्पोजल करते हुए समझौता राशि 2400192 जमा करवाया गया.मोटर वाहन एक्ट के केस में 39 केसों का निष्पादन करते हुए 30345000 रुपये  की राशि जमा करवाया गया.क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस(वन विभाग,माप-तौल,ग्राम कचहरी) में 1193 केसों को डिस्पोजल करते हुए 1617100 रुपये समझौता राशि जमा करवाया गया. बैंको का केस में 1299 केसों का निष्पादन करते हुए 50605134 रुपये समझौता राशि जमा करवाया गया.फैमली मैटर के केस में 06 केसों का निष्पादन करवाया गया.वंही बीएसएनल के केस में 02 केस का निष्पादन कराते हुए 8 हजार 7 सौ रुपये की राशि जमा करवाया गया.


इनके कोर्ट में हुई सुनवाई 

उन्होंने बताया कि एडीजे एक, तीन,चार, पांच, दस, इग्रह, बारह, तेरह, चौदह, पंद्रह, वंही सब जज गायत्री कुमारी, दिनकर कुमार, अतुल सिन्हा, सुप्रिया सिंह चौहान, आदि तथा जेएम प्रथम सुमित सिंह, स्वाति सिंह, कुमार प्रभाकर, नूतन कुमारी की कोर्ट में सुनवाई करते हुए मामला निष्पादित किया गया.

सचिव ने जताया आभार 

लोक अदालत संपन्न हो जाने व सफलतापूर्वक केसों का निष्पादन हो जाने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजित कुमार मिश्रा ने सभी का सहयोग हेतु प्रति आभार जताया.

 ये लोग भी रहें उपस्थित 

उक्त मौके पर लोक अदालत के कर्मी विकाश कुमार, उदय कुमार, प्रफुल्ल कुमार, हारून हादिम, हादी अकरम, दीपक सिन्हा, सोनी पीएलभी सूरज कुमार, चाँदनी कुमारी, रिजवाना प्रवीण, पूजा कुमारी, जुल्फिकार, संतन कुमार, परमानंद सिंह, प्रेमजीत कुमार, राजू रविदास, रितेश कुमार, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, गुलशन कुमार, अमरेश प्रसाद, मिथिलेश कुमार वर्मा, संजय चौधरी, धीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अभिनव कुमार, मनीष कुमार, सहित सभी पीएलभी उपस्थित थे.वंही शेरघाटी में कुल 1301 केसों का डिस्पोजल व 50613834 रुपये राशि करवाया गया जमा।

Post a Comment

Previous Post Next Post