-बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
- राष्ट्रीय पुस्तकालय में भी वृक्षारोपण किया गया
युवा शक्ति न्यूज़
-------------------
कोलकाता। किसी भी देश की तरक्की में अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा योगदान होता है। इस अर्थव्यवस्था का मेरुदंड बैंकिंग व्यवस्था ही होती है। अपनी इसी गौरवशाली भूमिका का निर्वहन करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी बैंकों में शुमार बैंक ऑफ इंडिया ने अपने गौरवशाली 116वां स्थापना दिवस के अवसर पर 01से लेकर 07 सितंबर तक पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर अपनी कारपोरेट सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर से लेकर वृक्षारोपण और आर्थिक रूप से हाशिए पर पड़े लोगों के लिए भी कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। सप्ताहांत में मंगलवार को बैंक के आला अधिकारियों ने राष्ट्रीय पुस्तकालय में आकर वृक्षारोपण करके हमारी सनातन संस्कृति की एक वृक्ष सौ पुत्र समान का संदेश देते हुए लोगों से अधिक से अधिक हरियाली लाने और वृक्ष लगाने की अपील की। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तथा आयोजन का नेतृत्व
बैंक ऑफ इंडिया, एनबीजी (ईस्ट) के उप-महाप्रबंधक श्री संजीब सरकार तथा उप –महाप्रबन्धक श्री रबीन्द्र नाथ सरकार ने किया।
बैंक ऑफ इंडिया की 116वीं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोलकाता अंचल द्वारा आंचलिक प्रबन्धक श्री समीर कुमार चट्टोपाध्याय की अगुआई में वृक्षारोपण किया गया तथा 116 पौधे लगाए गए। बीओआई, हावड़ा अंचल द्वारा आंचलिक प्रबन्धक श्री अरुनभ चन्द्रा की अध्यक्षता में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एसटीसी, कोलकाता के तत्वावधान में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा बैंक के सेवानिवृत स्टाफ सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक द्वारा छात्राओं की पढ़ाई खर्च को प्रायोजित करते हुए चेक़ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में श्री संजीब सरकार, उप महाप्रबन्धक, एनबीजी (ईस्ट), श्री रबीन्द्र नाथ सरकार , उप महाप्रबन्धक, एनबीजी (ईस्ट), श्री समीर कुमार चट्टोपाध्याय, आंचलिक प्रबन्धक, कोलकाता अंचल, श्री अरुनभ चंद्रा, आंचलिक प्रबन्धक, हावड़ा अंचल , श्री गुप्ते राम नायक , उप महाप्रबन्धक, ईज़ेडएओ, श्री विकास कुमार, उप महाप्रबन्धक, एलसीबी, अमित कुमार मोताएब, भूतपूर्व प्रेसिडेंट, एफ़बीओआईओए तथा संजय दास, ऑल इंडिया प्रेसिडेंट, एफ़बीओआईओए , सेक्रेटरी, एआईबीओसी (प बंगाल) , जनरल सेक्रेटरी, बीओआईओए (ईस्टर्न इंडिया ब्रांचेस) उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी सौरभ कुमार मुख्य प्रबन्धक , विपणन विभाग की ओर से प्रदान की गई।
Post a Comment