Baba Baidyanath Temale के लिए पंडों ने दी झारखंड सरकार को चेतावनी, आज मंदिर खोलने की घोषणा नहीं तो कल बंद रहेगा देवघर

पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने शनिवार को सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर रविवार तक बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोलने की घोषणा नहीं करती है तो सोमवार को देवघर बंद का आयोजन किया जाएगा। बंद में सभी संगठन के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय बंद के बाद भी सरकार अगर उनकी बातों की अनसुना करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वे शनिवार को केसरवानी आश्रम में दुकानदार संघ और विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर रहे थे।

महामंत्री ठाकुर का कहना था कि राज्य में कोरोना के मामले में कमी आई है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वे राज्य के सभी मंदिरों को खोल दें। संक्रमण की वजह के कारण पिछले दो साल से मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद है। इस कारण मंदिर पर आश्रित रहने वाले दुकानदार, पुरोहित, माली और भंडारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैैं। देश के विभिन्न स्थानों के तीर्थस्थल पर बस परिचालन, रेल परिचालन, सिनेमाघर, माल सहित विभिन्न धर्म के लोगों के लिए स्थल को खोल दिया गया है। विश्व का प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर आज भी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है। सरकार को चाहिए कि मंदिर खोलने की घोषणा जल्द करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post