PM Narendra Modi in Varanasi : प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंंशन सेंटर समेत 1475 करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार सुबह 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को रुद्राक्ष कन्वेंंशन सेंटर समेत 1475 करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं। हालांकि, पहले बजट 1583 करोड़ के करीब था मगर सौ करोड़ की जल निगम की परियोजनाओं की रूपरेखा तय न होने की वजह से अंतिम समय में इसे आगे के लिए सुरक्षित कर दिया गया। इस प्रकार अब कुल 1475 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ही लोकार्पण और शिलान्‍यास प्रधानमंत्री द्वारा आज गुरुवार को किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लगभग पांच घंटे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। दोपहर में बीएचयू आइआइटी के टेक्नो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम बीएचयू में नवनिर्मित एमसीएच विंग में चिकित्सकों और कोरोना वारियर के साथ कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री जापान के सहयोग से 186 करोड़ की लागत से निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद़्घाटन करेंगे। यहीं से जापानी प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी में काशी के प्रबुद्धजनों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post