India Coronavirus Update: दो महीने बाद देश में आए कोरोना के सबसे कम मामले, मौतों की संख्या भी घटी

देश में कोरोना की दूसरी लहर में लगातार कमी आ रही है, इसका ग्राफ नीचे गिर रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में दो महीने बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही मौतों के आंकड़ों में भी गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 14 हजार 460 नए कोरोना मामला सामने आए और 2677 लोगों की कोरोना के कारण की मौत गई है। इससे पहले इतने कम कोरोना केस 5 अप्रैल को (96,982) को दर्ज किए गए थे। 

आज देश में लगातार 24वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 77,449 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल देश में 14,77,799 सक्रिय मामले हैं।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 6 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

5 जून तक देशभर में 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 33 लाख 53 हजार 539 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 36 करोड़ 47 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है।

Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News