देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट आ रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.32 लाख मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 3200 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 32 हजार 788 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 3,207 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। हालांकि, राहत की बात ये भी रही कि इस दौरान देश भर में कोरोना से 2.31 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण से 2,31,456 लोग उबरे हैं। इसको मिलाकर देश भर में अब तक 2,61,79,085 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर बढ़कर 92.48% हो गई है। कोरोना रिकवरी के साथ ही देश में कोरोना से सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,01,875 एक्टिव केस कम हुए हैं। देश में फिलहाल 17,93,645 कोरोना सक्रिय मामले हैं। एक्टिव दर घटकर 6.34% हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 2,83,07,832 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,35,102 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.18% है।
मंगलवार को 20 लाख से ज्यादा टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 20,19,773 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 35,00,57,330 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
21.85 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा
इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 21,85,46,667 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 23,97,191 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।
Post a Comment