Yaas Cyclone in Bihar: बंगाल की खाड़ी में उठे ‘यास‘ तूफान ने बढ़ाई रेलवे की चिंता; बिहार की 20 ट्रेनें रद

Yaas Cyclone in Bihar तूफान 'ताउ ते' के बाद अब बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठने वाले एक और चक्रवाती तूफान ‘यास‘ (Yaas) के असर को लेकर रेलवे सतर्क हो गया है। अंडमान (Andaman) के ऊपरी भाग में बनने के बाद इस तूफान के पश्चिम एवं उत्तर दिशा की ओर बढ़ने की आशंका है। माना जा रहा है कि तूफान 25 एवं 26 मई को पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा तट से टकराएगा। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Rail) ने तूफान को देखते हुए एर्णाकुलम, यशवंतपुर, पुरी और भुवनेश्वर से पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर के बीच चलने वाली कुल छह ट्रेनों को रद (Trains Cancelled) कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के गया, सासाराम और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलने वाली दूसरी जोन की सात जोड़ी अन्‍य ट्रेनों (कुल 14) को भी दर करने की घोषणा कर दी है।

पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर की रद ट्रेनें

-02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 25 मई को रद।

-02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद।

-08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद।

-08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद।

-08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद।

-05228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद।

इन ट्रेनों का परिचलन भी किया गया रद

-02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24, 25 एवं 26 मई को रद।

-02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 23, 24 एवं 25 मई को रद।

-02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद।

-02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 26 मई को रद।

-02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद।

-02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद।

-02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद।

-02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद।

-02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद।

-02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद।

-02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद।

-02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद।

-02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद।

-02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद।



Post a Comment

Previous Post Next Post