India Coronavirus Update: देश में रोज कम हो रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में आए 2.22 लाख केस, मौतों में कमी नहीं

देश में हर रोज कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। देश में 36 दिन बाद पहली बार एक दिन में ढाई लाख से कम नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए मामलों से अधिक मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। हालांकि, दैनिक मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है जो चिंता का कारण है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान मौत का आंकड़ा एक बार फिर से 4 हजार के पार पहुंच गया है। बीते एक दिन में 4,454 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है।

देश में एक तरफ जहां कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं तो वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 3,02,544 लोग ठीक हुए हैं। जिसको मिलाकर देश भर में अब तक कुल 2,37,28,011 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। भारत की कोरोना रिकवरी दर 88.69% हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 84,683 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव दर 10.17% हो गई है। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,03, 72 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.14% है।

रविवार को 19 लाख से ज्यादा टेस्ट 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रविवार को देश भर में 19,28,127 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 33,05,36,064 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। 

19 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 19,60,51,962 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 9,42,722 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post