India Coronavirus Update: देश में कम हो रहे कोरोना के मामले, उत्तर के ज्यादातर हिस्सों में कम केस, दक्षिण ने बढ़ाई मुश्किलें

देश में कोरोना की दूसरी लहर से राहत लगातार जारी है। उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। देश में फिलहाल कोरोना की स्थिति ये है कि एक तरफ देश के दक्षिणी हिस्से में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं तो दूसरी ओर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। ये कोरोना के आंकड़ों में भी साफ नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,40,084 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान मौत का आंकड़ा देश भर में 3,741 रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,55,102 रही। जिसको मिलाकर देश में कोरोना से अब तक 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1.18 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं।  इससे देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 28 लाख 5 हजार 399 रह गई है। भारत में कोरोना से अब तक कुल 2 लाख 99 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के कुल मामले 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो चुके हैं।

तमिलनाडु में लाकडाउन के बावजूद मामले बढ़ रहे हैं और केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भी सख्त पाबंदियों का कुछ खास असर नहीं देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मामले कम हो रहे हैं। 

शनिवार को 21 लाख से ज्यादा टेस्ट 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 21,23,782 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 32 करोड़ 86 लाख 7 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

19 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 19,50,04,184 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 16,04,542 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post