पाकिस्तान में कोरोना से बिगड़ रहे हालात, अब 30 से अधिक उम्रवालों को लग रहा टीका

पाकिस्तान में 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के प्रमुख असद उमर ने मीडिया को बताया कि 30-39 उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण शनिवार से शुरू किया जा चुका है और अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। पाकिस्तान में पहले से ही 40 और उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। एनसीओसी के अनुसार, देश को अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 4,956,853 डोज मिली हैं, जिसमें से 1,193,441 लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।

एनसीओसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में कोविड-19 संक्रमण के 4,007 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद देश में अब तक कुल 897,468 केस दर्ज किए जा चुके हैं। एनसीओसी ने कहा कि देश का पूर्वी पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जिसमें कुल 333,057 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद सिंध में संक्रमण के कुल 306,707 मामलें हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान में महामारी से 88 अन्य लोगों की मौत हो गई है। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में ताजा आंकड़ों के बाद कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,177 हो गई है। वहीं, इसमें कहा गया है कि ठीक होने वालों की संख्या 813,855 हो गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post