बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का बड़ा झूठ, बंगाल चुनाव की पॉलिटिक्‍स

 


बिहार में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के बारे में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शमा मोहम्‍मद और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एक विवादित दावा किया है। दोनों दलों का कहना है कि बिहार में एनडीए ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए मुफ्त वैक्‍सीन के वादे को पूरा नहीं किया। हालांकि यह सच नहीं है। बिहार में किसी भी व्‍यक्‍ति से कोरोना का टीका लगवाने के बदले एक रुपया भी शुल्‍क नहीं लिया जा रहा है। बिहार के सभी निर्धारित टीकाकरण केंद्र चाहे वह सरकारी हो या निजी, हर जगह टीकाकरण बिल्‍कुल मुफ्त हो रहा है।

झूठ फैलाने का मकसद पश्‍च‍िम बंगाल का चुनाव

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने पश्‍च‍िम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया है कि उनकी पार्टी बंगाल की सरकार में आई तो सभी को कोरोना का टीका पूरी तरह मुफ्त लगाया जाएगा। इसी के बाद बिहार में बीजेपी की तरफ से किए गए वादों को लेकर दावे-प्रतिदावे चल रहे हैं। इसको लेकर देश में भ्रम का माहौल बन रहा है। इन दोनों पार्टियों की ओर से किए गए ट्वीट के बाद ज्‍यादातर लोग समझ रहे हैं कि बिहार में टीकाकरण के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, हालांकि यह सही नहीं है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली बिहार की एनडीए सरकार ने ऐलान किया है कि टीकाकरण का पूरा खर्च सरकार ही वहन करेगी।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने पश्‍च‍िम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया है कि उनकी पार्टी बंगाल की सरकार में आई तो सभी को कोरोना का टीका पूरी तरह मुफ्त लगाया जाएगा। इसी के बाद बिहार में बीजेपी की तरफ से किए गए वादों को लेकर दावे-प्रतिदावे चल रहे हैं। इसको लेकर देश में भ्रम का माहौल बन रहा है। इन दोनों पार्टियों की ओर से किए गए ट्वीट के बाद ज्‍यादातर लोग समझ रहे हैं कि बिहार में टीकाकरण के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, हालांकि यह सही नहीं है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली बिहार की एनडीए सरकार ने ऐलान किया है कि टीकाकरण का पूरा खर्च सरकार ही वहन करेगी।

तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्व‍िटर हैंडल से भी ऐसा ही झूठ

पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से भी ऐसा ही दावा किया गया है। पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बंगाल की जनता बिहार की तरह मूर्ख नहीं बनेगी। बिहार में मुफ्त कोरोना टीकाकरण का वादा बीजेपी सरकार बनते ही भूल गई। इधर, ममता बनर्जी ने खुद भी सरकार में आने पर मुफ्त टीकाकरण का एलान कर दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post