विकराल हुए हालात, भारत का साथ देने के लिए अब अमेरिका ने बढ़ाया हाथ, जानें क्या बोले विदेश मंत्री

भारत में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से सभी परेशान है। पिछले कई दिनों से एक दिन में 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में भारत को दुनिया के कई देशों का समर्थन भी मिल रहा है। फ्रांस के बाद अब अमेरिका की तरफ से भारत को हरसंभव मदद देने की बात कही गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा,' महामारी द्वारा पैदा हुई विकराल स्थिति में अमेरिका, भारत के साथ खड़ा हैं। हम भारतीय सरकार के साथ मिल कर कार्य कर रहे हैं और भारत के हेल्थ वर्कर को अतिरिक्त सहायता प्रदान करेंगे'। बता दें कि दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। इसके बाद भारत का नंबर आता है।

ये देश भी सहयोग देने की बात कह चुके हैं

बता दें भारत में कोरोना से हालत बेहद खराब है। स्वास्थ्य तंत्र की बदहाली की खबरें लगातार आ रही हैं। हॉस्पिटल में बेड, दवाओं, इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी से बड़ी तादाद में लोगों की मौत की खबरे भी आ रही है। ऐसे में अब दुनिया के दूसरे देश भारत को मदद देने और एकजुटता जताने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। अमेरिका से पहले  यूनाइटेड किंगडम, पाकिस्तान, फ्रांस,ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी देश भारत के संकट में सहयोग देने की बात कह चुके हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post