युवा शक्ति संवाददाता
कोलकाता: औद्योगिक विकास को गति देने में राज्य सरकार को सहयोग करने के उद्देश्य से गठित बीबीडी बाग प्रोफेशनल स्टडी सर्कल एसोसिएशन का रविवार को औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से महानगर के एक होटल में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर आइसीएआइ के वाइस प्रेसिडेंट सीए (डॉ) देवाशीष मित्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने अन्य सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर एसोसिएशन का उद्घाटन किया। मौके पर एसोसिएशन ने सीए डॉ मित्रा का भव्य सम्मान किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर आइसीएआइ उपाध्यक्ष का अभिनंदन किया।
उक्त समारोह में अरुण पटोदिया, महादेव लाल अग्रवाल, मोहित भूतोड़िया, राजकुमार लाखोटिया, प्रह्लादराय बागला, दिलीप करनानी, सुरेन्द्र कुमार कानोड़िया, चांद रतन चांडक, राजेंद्र कुमार बाहेती, विवेक नेवटिया, सुमंत्र गुहा, मनीष गाडिया, प्रमोद कुमार मूंधड़ा, अरुण कुमार, खंडेलिया, रंजीत अग्रवाल, बरखा अग्रवाल, रिक्की अग्रवाल, अमित मोदी, सुशील कुमार गोयल, अनुज गोयनका, सुमित बिहानी, प्रमोद कुमार संघई, अमित जैन, भंवर लाल राठी, मदन कुमार मारोती, विजय मुरमुरिया, विजय कुमार साहू, सुभाष चन्द्र सराफ, अनिल कुमार मुरारका, श्याम अग्रवाल, कैलाश टिबड़ेवाल, नवीन कुमार दुगड़, राकेश कुमार धनीवाल, मयूर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जय कुमार पंड्या आदि मौजूद रहे।