बीबीडी बाग प्रोफेशनल स्टडी सर्कल एसोसिएशन का उद्घाटन


युवा शक्ति संवाददाता 

कोलकाता: औद्योगिक विकास को गति देने में राज्य सरकार को सहयोग करने के उद्देश्य से गठित बीबीडी बाग प्रोफेशनल स्टडी सर्कल एसोसिएशन का रविवार को औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से महानगर के एक होटल में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर आइसीएआइ के वाइस प्रेसिडेंट सीए (डॉ) देवाशीष मित्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने अन्य सदस्यों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर एसोसिएशन का उद्घाटन किया। मौके पर एसोसिएशन ने सीए डॉ मित्रा का भव्य सम्मान किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर आइसीएआइ उपाध्यक्ष का अभिनंदन किया। 


समारोह में बीबीडी बाग प्रोफेशनल स्टडी सर्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए आरके व्यास, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीए अशोक माहेश्वरी, वाइस प्रेसिडेंट सीए रमेश कुमार चोखानी, सुमित बिनानी, सचिव सीए संजीव संघी, संयुक्त सचिव गोपाल कुमार खेतान, अपूर्व माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष अनिल मंडावेवाला तथा धनपतराम अग्रवाल सहित सभी 50 संरक्षक सदस्य उपस्थित थे। समाज में अहम योगदान के लिए अन्य कई विशिष्ट जनों का इस समारोह में अभिनंदन किया गया। एसोसिएशन के सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। अपने भाषण में आइसीएआइ के वाइस प्रेसिडेंट सीए (डॉ) देवाशीष मित्रा ने किसी भी संस्था की सफलता के लिए समर्पण, अनुशासन एवं एकता को जरूरी बताया। उन्होंने लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। बीबीडी बाग प्रोफेशनल स्टडी सर्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष  सीए आरके व्यास ने कहा कि एसोसिएशन के गठन का उद्देश्य उद्योग जगत की उन्नति के लिए राज्य सरकार को परामर्श एवं सहयोग देना है। इस संगठन में सीए के साथ ही अन्य विभिन्न प्रोफेशनल्स शामिल हैं। उद्घाटन एवं सम्मान के बाद इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी किया गया।

उक्त समारोह में अरुण पटोदिया, महादेव लाल अग्रवाल, मोहित भूतोड़िया, राजकुमार लाखोटिया,  प्रह्लादराय बागला, दिलीप करनानी, सुरेन्द्र कुमार कानोड़िया, चांद रतन चांडक,  राजेंद्र कुमार बाहेती, विवेक नेवटिया, सुमंत्र गुहा, मनीष गाडिया, प्रमोद कुमार मूंधड़ा, अरुण कुमार, खंडेलिया, रंजीत अग्रवाल, बरखा अग्रवाल, रिक्की अग्रवाल, अमित मोदी, सुशील कुमार गोयल, अनुज गोयनका, सुमित बिहानी, प्रमोद कुमार संघई, अमित जैन, भंवर लाल राठी, मदन कुमार मारोती, विजय मुरमुरिया, विजय कुमार साहू, सुभाष चन्द्र सराफ, अनिल कुमार मुरारका, श्याम अग्रवाल, कैलाश टिबड़ेवाल, नवीन कुमार दुगड़, राकेश कुमार धनीवाल, मयूर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जय कुमार पंड्या आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post