-कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरूद्वारा रोड स्थित एक होटल में थे ठहरे
-एसएसपी ने कहा चल रही जांच , जांच के बाद हो पायेगा स्पष्ट
युवा शक्ति संवाददाता
-----------------------
गया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरूद्वारा रोड स्थित एक होटल से सोमवार को एटीएस की टीम ने चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।इन लोगों को गिरफ्तारी के साथ ही शहर में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कुछ लोग आतंकी तो कुछ लोग उग्रवादी बता रहे थे। सूचना मिलते ही जिला पुलिस के वरीय अधिकारी भी होटल पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गये।सिटी एसपी राकेश कुमार होटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
गिरफ्तार लोगों के पास मिले नकली विदेशी मुद्रा
वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास नकली विदेशी मुद्रा भी बरामद हुुयी है। प्रथमा दृष्टा में ये लोग ठगी गिरोह का सदस्य लग रहे है। लेकिन एटीएस की टीम इन लोगों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि इनलोगों की गतिविधि कैसी है या किसी अन्य संगठन से तो नही जुड़े है।
नालंदा व नवादा के लोग भी इसमें शामिल
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नालंदा व नवादा के भी लोग है। ये लोग यहां किस लिए रूके थे और कब से रूके थें इन सब बातों पर जांच की जा रही है। इन लोगों से किन- किन लोग मिले है। यह सभी पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस को होटल में आने के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी।
ADVERTISEMENT
Post a Comment