आयुष्मान पखवाड़ा का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ

जेपीएन अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए खोला गया आयुष्मान कांउटर 

जिला में लगभग 20 लाख गोल्डन कार्ड बनाये जाने का रखा गया है लक्ष्य 

पखवारे में पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर तैयार किया जाना है आयुष्मान कार्ड 

युवा शक्ति संवाददाता

-------------------------

गया।शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में बुधवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के सिविल सर्जन ने आयुष्मान पखवाडा़ की शुरूआत की।इस मौके पर जेपीएन अस्पताल में ओपीडी में दरबाजे के पास ही एक आयुष्मान कांउटर भी खोला गया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. कमल किशोर राय ने कहा कि वैसे लोग जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड यानि गोल्डेन कार्ड किसी कारण से नही बन पाया है। वैसे लोग 3 मार्च तक अपने नजदीकी आयुष्मान कैंप में जाकर अपना गोल्डेन कार्ड बना सकते है।उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड  निःशुल्क बनाया जायेगा।इसमें बीडीओ, आशा व जीविका से सहयोग प्रदान किया जायेगा।उन्होंने बताया पूर्व में जिला में 1.5 लाख कार्ड बनाये जा चुके हैं। इस काम में तेजी लाते हुए लगभग 20 लाख चिन्हित लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य का प्राप्त करना है। 

मोबाइल व आधार नंबर के साथ राशन कार्ड जरूरी 

लाभुकों को  व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउसहोल्ड इंडेक्स नंबर उपलब्ध कराने या प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र मुहैया कराना होगा।इसके साथ ही परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना जरूरी है।इस गोल्डन कार्ड की मदद से पांच लाख रूपये तक का इलाज सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निःशुल्क कराया जा सकता है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ठ व आयुषमान भारत जिला समन्वयक मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post