युवा शक्ति संवाददाता
-----------------------
गया। मगध विश्वविद्यालय बोधगया परिषद में मगध विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लगतार दुसरे दिन भी आईआईएम द्वारा किए जा रहे अवैध भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना को जारी रखा गया।भीषण ठंड होने के बावजूद भी छात्रों ने रात्रि में भी वहीं डटे रहें एवं दुगनी संख्या बल के साथ अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखा छात्रों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार ने पहुंच कर छात्रों के मांगो को उचित बताया।विधायक ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय पूरे बिहार का गौरव रहा है साथ ही बिहार में ज्ञान-विज्ञान के प्रसार में इसका अतुलनीय योगदान रहा था। विश्वविद्यालय के जमीन को किसी दूसरे संस्थान को सौंपना कहीं से भी उचित नहीं है साथ ही यह विश्वविद्यालय के गौरव पर ठेस पहुंचा है।विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उनकी मांगों को सड़क से लेकर बिहार विधानसभा तक उठाने का काम करेंगे। वही अनिश्चितकालीन धरना में पहुंचे राजद के युवा नेता विश्वनाथ यादव ने कहा कि वह छात्रों के मांग के साथ हैं और उनके मांगों को राजद सुप्रीम से मिलेगे। मालूम हो कि छात्रों की मांग है कि आईआईएम द्वारा मगध विश्वविद्यालय की अतिक्रमण की गई। जमीन विश्वविद्यालय को वापस करें और सरकार आईआईएम को दूसरी जमीन आवंटित करें।
ADVERTISEMENT
Post a Comment