हर हाल में थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को लेना होगा भूमि विवाद निपटारे में रुचि: चन्दन यादव

 

युवा शक्ति संवाददाता

--------------------------

गया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व की सरकार जनता की सरकार है और ये जनता के हितों के लिए काम करती है, किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना, भूमि विवाद निपटारे में अंचलाधिकारी एवं थाना से ले कर जिला स्तर तक के अधिकारियों को रुचि ले कर उस विवाद को निष्पादित करवाना है। उक्त बातें गया परिसदन में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता जदयू बिहार नगर निकाय चंदन यादव ने कहा।उन्होंने कहा कि एक मामला में हमने ये पाया कि गया के चंदौती थानाध्यक्ष भूमि विवाद को किसी प्रभाव या लालच में आ कर बढ़ा रहें है, जिसका हमने लिखित सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक और उसकी प्रति पुलिस निदेशक एवं मुख्यमंत्री जी को दिया है ।

इस मामले में जिस प्रकार के भाषा का थानाध्यक्ष उपयोग कर रहें है उससे स्पष्ट होता है कि वो प्रभाव या लालच में काम कर रहें हैं जिससे भूमि पर विवाद बढ़ने के साथ-साथ भू- माफ़ियाओं को संरक्षित कर रहे है।आगे कहा कि एक मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थलीय जाँच रिपोर्ट अभिलंब भेजने को 21/12/20 को थानाध्यक्ष को निर्देशित किया था मगर 20/01/2021 तक जाँच रिपोर्ट सकारात्मक या नकारात्मक जो भी हो अनुमंडल कार्यालय को नहीं समर्पित किया गया तदोपरांत 21/01/21 को थानाध्यक्ष चंदौती को अनुमंडल कार्यालय ने पुनः निर्देश दिया कि स्थलीय जाँच प्रतिवेदन अभिलंब भेजा जाए, आखिर किस प्रस्थिति में महीनों दिन जाँच प्रतिवेदन नहीं भेजा जाता, क्यों इतने दिनों तक पीड़ित पक्ष को मानसिक पीड़ा दिया गया।स्थलीय रिपोर्ट जो हो ससमय नहीं भेजना बल्कि उसमें रुचि नहीं लेना और टाल -मटोल करना ये प्रथम दृष्टया प्रभाव में रह कर विवाद को बढ़ावा देना प्रतीत होता है। आगे कहा कि वंही बेलागंज विधानसभा के अनेक गाँव चंदौती थाना क्षेत्र में आता है और वहाँ के लोगों के द्वारा भूमि विवाद, बिहार में प्रतिबंधित शराब निर्माण की सूचना, बालू उठाव का मामला का जानकारी इन्हें दिया जाता है जिस पर ये रुचि नहीं लेते ये सारी बिंदुओं से स्पष्ट होता है कि ये अपने पद का दुरुपयोग कर रहें है और इस कारण से इनके थाना क्षेत्र में जनता के मन में सरकार एवं अधिकारियों के प्रति असंतोष का भावना उत्पन्न हो रहा है।आगे श्री यादव ने कहा कि मैं इन्हें स्पष्ट कर देता हूँ कि ये नीतीश कुमार जी की सरकार है और इसमें गड़बड़ी करने वाले कोई हो बचेंगे नहीं, और मेरी लड़ाई अपने जिलेवासियों एवं अपने क्षेत्र वासियों के हितों की रक्षा के लिए जारी रहें ।

इस सारी बिंदुओं को हमने वरीय पुलिस अधीक्षक से मिल ध्यान आकृष्ट करवाया है एवं आग्रह किया है कि इसे भूमि विवाद से न देखते हुए।थानाध्यक्ष के कार्य में लापरवाही का मामला है एवं इनके द्वारा आने कार्य में रुचि नही लेना और अपने पद का दुरुपयोग करना दिख रहा है।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post