प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि अच्छे लोग तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कटमनी और तोलाबाजी करने वाले लोग ही तृणमूल कांग्रेस में बचेंगे।
रविवार की रात बंगाल के श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र रिसड़ा स्थित श्री कृष्ण नगर इलाके में आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेता भाजपा में शामिल होंने वाले नेता को मीरजाफ़र कह रहे हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जब ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की थी उस समय उनके साथ अजित पांजा, पंकज बनर्जी जैसा कई नेता थे। लेकिन कुछ दिनों बाद इन नेताओं को ममता बनर्जी ने दरकिनार कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, मीरजाफर तो ममता बनर्जी हैं।
भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के पास बंगाल की कुल 294 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए लोग नहीं मिलेंगे। और एक दिन ऐसा आयेगा कि तृणमूल में मात्र चार लोग रह जाएंगे-एक ममता बनर्जी, दूसरा अभिषेक बनर्जी तीसरा कोलकाता को मिनी पाकिस्तान कहने वाले बनने वाले फिरहाद हकीम और चौथा उनके चुनावी सलाहकर प्रशांत किशोर। इस मौके पर श्रीरामपुर जिला संगठनिक भाजपा के अध्यक्ष श्यामल बोस, प्रदेश भाजपा नेता कबीर शंकर बसु, प्रदेश भाजपा कमेटी के सदस्य राकेश सिंह, सभा के आयोजक विजय उपाध्याय, विजय पांडे, कमल साव, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।
ADVERTISEMENT