Jharkhand Coronavirus Update राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को कुल 12,316 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 145 संक्रमित पाए गए। राहत की बात यह है कि जहां सात जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला, वहीं आठ जिलों में महज एक-एक संक्रमित मिले। जिन जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला उनमें पाकुड़, चतरा, गोड्डा, खूंटी, लोहरदगा, साहिबगंज तथा सरायकेला खरसावां शामिल हैं।
वहीं, देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, जामताड़ा, रामगढ़, सिमडेगा तथा पश्चिमी सिंहभूम में महज एक-एक नए संक्रमित मिले। इधर, रांची में एक बार फिर सबसे अधिक 86 नए संक्रमित मिले। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में भी 23 नए मरीज मिले। शेष जिलों में मिलनेवाले मरीजों की संख्या दस से कम है। इधर, राज्य के विभिन्न जिलों में 169 मरीज स्वस्थ भी हुए। हालांकि धनबाद तथा पलामू में एक-एक मरीज की मौत हो गई। नए संक्रमित की पहचान होने तथा पुराने मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 1,448 हो गए हैं।
ADVERTISEMENT
Post a Comment