अब अखबार पहुंचाने में लगेगा 10 रुपये का मासिक डिलीवरी चार्ज

- जनवरी 2021 से देना होगा ₹10 का मासिक डिलीवरी चार्ज

गया: शहर में गया जिला अखबार विक्रेता संघ के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अखबार वितरक मौजूद हुए तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि और जगहों एवं महंगाई को देखते हुए जनवरी-2021 से अखबार पहुचाने में 10 रुपये का मासिक डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।इस संबंध में गया जिला अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध  कुमार उर्फ प्रशांत कुमार ने बताया कि बढ़ती महंगाई और बिहार एवं पूरे भारत में जंहा भी अखबार वितरक पहुँचाते वहां पहले से ही 10 रुपये का मासिक डिलेवरी चार्ज लिया जा रहा है।

इसी को देखते हुए पूरे गया जिला में भी अखबार वितरकों के द्वारा 10 रुपये का मासिक डिलीवरी चार्ज लिया जाएगा।संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सभी अखबार वितरक एक होकर इसका समर्थन कियें हैं और सभी ने कहा कि डिलवरी चार्ज लेना अनिवार्य है। श्री कुमार ने ग्राहकों से अनुरोध भी किया है कि सभी अपने-अपने अखबार वितरकों को महीने के लास्ट में बिल के समय डिलीवरी चार्ज दें देंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि इस महंगाई को देखतें हुए जिन-जिन ग्राहकों के पास वितरकों का पैसा बकाया है वह दे देने की कृपा करेंगे।

ADVERTISEMENT

Post a Comment

Previous Post Next Post